हमेशा वह नहीं होता
जो होता है मन मैं
दाना डालता हूँ गौरेया को
खाता कौन है ......
बड़े सहेज कर ये ईमारत
खडी करी है हमने
देखना है ..
रहता कौन है ?
सोचता हूँ बिना कहे वो सब
समझ जायेगा
मगर समझता कौन है ?
किये हैं मैंने बहुत उपाए
जीने के लिए
देखना है अब जीता कौन है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें