मंगलवार, 19 मई 2009

शिकायत

तुम्हे मेरे साथ आने की
जरूरत क्या है
मैं गिर जाऊं उठाने की
जरूरत क्या है
ठोकर खाऊँ हज़ार बार
सहारा देने की जरूरत क्या है
लाख जख्मी होऊं
मरहम लगाने की जरूरत क्या है
तुमने ही तो कहा है
प्यार है हमेशा रहेगा
प्यार जताने की जरूरत क्या है

- विशु

यह कविता मेरी बहुत अच्छे दोस्त के द्वारा लिखी है

सोमवार, 4 मई 2009

एक शाम .....

शाम जब आती है
दिवाकर वक्त के परों पर
बैठकर
धीरे धीरे मुस्कराता हुआ
चला जाता है
तो तुम बहुत याद
आते हो
और उस लालिमा के
साथ ये दिल
भी डूबने लगता है .....
शाम के आने की
सूचना देते पक्षी
जब लौटते हैं
घोसलों को दरख्तों के
लंबे होते साये
पड़ते हैं जमीनों पर
तो अचानक ही तुम्हारी
याद आ जाती है
व्यतीत होता एक और दिन
समाप्त हो जाता है
और एक आशा आंसूं बनकर
आँखों मैं मुस्कराने लगती है
जब शाम आती है .........