शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

संबंध

संबंध
बेमतलब , बेमानी ...
भाई चारे की तरह
ढोते हैं रिश्तों की लाश को
आफ्नो को
अपने ही देते कंधे
चलते जाते हैं
नाकों मे फैलती
अपनों की सड़ांध
आसान नहीं है चलना
और फिर
जला आते है अपनों की लाश को
अपने ही , मगर
ढ़ोना तो पड़ता है
छाँव की तलाश मे
रिश्तों की आस मे
संबंध
बेमानी , बेमतलब
भाई चारे की तरह ...


रविवार, 7 जुलाई 2013

मैं क्या लिखूँ

मैं क्या लिखूँ
कहाँ से पकड़ू
कहाँ से जोड़ू
न भाव है 
न आधार है 
अंतहीन है  सिलसिला 
गुजरता जाता है 
सब कुछ इस जहां मे
निराकार  है, निराधार है 
लालसाए हैं 
न ठिकाना है, न ठहरना है 
फैले हुये शब्दों के जंजाल 
महत्वाकांक्षाएं, मौलिकता 
सब दिखावा है 
क्या लिखूँ 
यह व्यथा की कथा है 
शब्दों का सूनापन है 
क्या लिखूँ 
न भाव हैं ... न ही आधार है .... 

शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

पुराना जब जाता है ....

ये सच है पुराना जाता नहीं 
तो नया आता नहीं 
पर पुराना जब 
टूट कर जाता है 
तो उसे बहुत याद आता है
कल तक जिस टहनी पर 
वह इतना इतराता था 
इतना ईठलाता था 
आज बेबस पड़ा है 
सड़कों पर आ खड़ा है 
जरा सी हवा आई 
और उड़ा ले गई 
कल तक जो हवा अपने 
आँचल से सहलाती थी 
आज वही हवा 
उसे दर-बदर कर गई  है
तकदीर बदलते 
देर नहीं लगती 
कल तक हरा
आज धूप मे पड़ा 
खड़खड़ा रहा है 
टूटकर उसे बहुत याद आ रहा है .... 

मंगलवार, 2 जुलाई 2013

रविवार.....

कल रविवार था ... 
फिर उदास, सूनी शाम थी ... 
देख रहा था
हल्की बारिश जो 
सब कुछ भिगो रही थी 
सामने पंछी रोशनदान 
मे छिपने का प्रयास कर रहे थे 
हवाएँ तेज चल रहीं थी 
जो आँधी, रुकने के बाद भी 
आँधी चलने का एहसास करा रही थी 
मैं खड़ा अपने आपको खोज रहा था 
सब कुछ फैला हुआ, तितर बितर था 
अतीत के पन्ने अब भी 
हवा मे तैर रहे थे 
कुछ गीले, कुछ फटे 
कुछ बिखरे पड़े थे 
सब कुछ ठहर गया था 
बारिश भी ... 
यह रोज होता है 
रोज आँधी आती है 
रोज बारिश होती है 
रोज अपने आपको खोजता हूँ
लेकिन यह उस दिन ज्यादा होता है
जब....
जब रविवार आता है .... 
(रविवार को मेरी माँ ने हम सभी को भौतिक रूप से अलविदा कहा था ... )